बहुत कुछ खास है लालू यादव के 15 सिर वाले इस पोस्टर में ?
लखनऊ, राष्ट्रीय जनता दल के बिहार कार्यालय के ठीक सामने लगा यह पोस्टर चर्चा का विषय बन गया है। 15 सिर वाला लालू यादव का यह पोस्टर खास दशहरे पर जारी किया गया है।
सबसे खास बात ये है कि यह पोस्टर किसी लालू विरोधी ने नहीं बल्कि राजद के ही नेता ने लगवाया है। यह पोस्टर महिला राजद की प्रदेश महासचिव पूनम राय ने बनवाया है। 10 सिरों वाले रावण को लोग बुराई का प्रतीक मानते हैं, लेकिन, 15 सिर वाले लालू प्रसाद यादव के पोस्टर के जरिए राष्ट्रीय जनता दल ने कुछ अलग संदेश देने की कोशिश की है। दूसरी खास बात ये है कि इस पोस्टर मे सत्ता पक्ष से लेकर विपक्ष तक के सभी प्रमुख नेता शामिल हैं।
इस पोस्टर में राष्ट्रीय जनता दल अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को सभी विपक्षी दलों का नेता बताने का संदेश दिया गया है। इसीलिये पोस्टर के बीच में लालू प्रसाद यादव हैं और उनके दोनों तऱफ भारतीय जनता पार्टी के विरोध में खड़े तमाम दलों के नेतागण हैं। पोस्टर में तेजस्वी यादव को कृष्ण तो नीतीश कुमार को अर्जुन के रूप में दिखाया गया है। तेजस्वी यादव, नीतीश कुमार से कह रहे हैं कि आपके साथ पहले के चक्र धारी और अब के लालटेन धारी हैं। इस बार दिल्ली फतह कर लेनी है।
पोस्टर में लालू प्रसाद यादव सहित कुल नेताओं की संख्या 15 है। पोस्टर में लालू प्रसाद यादव के अलग-अलग सिर के रूप में राहुल गांधी, सोनिया गांधी, शरद पवार, ओम प्रकाश चौटाला, अखिलेश यादव, अरविंद केजरीवाल, सीताराम येचुरी, हेमंत सोरेन, शिबू सोरेन सहित अन्य नेता शामिल हैं। इन सभी विपक्षी नेताओं के केंद्र में लालू प्रसाद यादव हैं। इनके अलावा पोस्टर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी शामिल हैं। पोस्टर में नरेंद्र मोदी के बारे में लिखा है कि वे किसी की नहीं सुनते। अपने मन की बात करते हैं। वहीं, अमित शाह को इंसान से इंसान को लड़ाने वाला बताया गया है।
पोस्टर के माध्यम से ये संदेश दिया जा रहा है कि ये सभी नेता 2024 के लोकसभा चुनाव में लालू यादव के मार्गदर्शन में दिल्ली की सत्ता पर कब्जा कर लेंगे। राजद के चुनाव चिन्ह लालटेन और जदयू के चुनाव चिन्ह तीर की चर्चा करते हुए कहा गया है कि लालटेन की रोशनी में एक-एक तीर सही निशाने पर लगाया जाएगा।
The post बहुत कुछ खास है लालू यादव के 15 सिर वाले इस पोस्टर में ? appeared first on Yadav Manch.