मुलायम सिंह के शीघ्र स्वस्थ होने के लिये पूर्व विधायक ने कराया ये विशेष कार्य
लखनऊ, समाजवादी पार्टी के संस्थापक एवं संरक्षक मुलायम सिंह यादव के शीघ्र स्वस्थ एवं दीर्घायु होने की कामना को लेकर लखनऊ में हवन किया गया। समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने हवन-पूजन कर स्वास्थ्य लाभ की ईश्वर से कामना की।
सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव खराब तबियत की वजह से गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती हैं. सपा कार्यकर्ताओं सहित अन्य दल भी मुलायम सिंह के लिए स्वास्थ्य अच्छा होने की दुआएं कर रहे हैं. लखनऊ में पूर्व सपा विधायक और कार्यकर्ताओं ने अपने प्रिय नेता मुलायम सिंह यादव की फोटो रखकर प्रसिद्ध चंद्रिका देवी मंदिर में हवन पूजा किया और उनके अच्छे स्वास्थ्य के लिए भगवान से प्रार्थना की.
मुलायम सिंह यादव के लिये आयोजित इस हवन पूजन प्रार्थना कार्यक्रम में पूर्व सपा विधायक राजेन्द्र यादव, जिलाध्यक्ष महिला सभा लखनऊ प्रेमलता यादव, सपा प्रवक्ता मनोज यादव, सुरेश यादव लौलाई, रामखिलावन यादव आदि ने प्रमुखता से भाग लिया और अपने प्रिय नेता के जल्द स्वस्थ होने की कामना की।
दो दिन पहले रविवार को सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की तबियत अचानक बिगड़ गई जिसके बाद उन्हें मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां अखिलेश यादव से लेकर शिवपाल यादव अस्पताल में उनके साथ मौजूद हैं. वहीं इस बात का पता जब सपा कार्यकर्ताओं को लगा तो दुआओं और प्रार्थनाओ का दौर भी शुरू हो गया. सैफई से लेकर लखनऊ और प्रदेश के सभी जिलों में उनके जल्द स्वास्थ्य होने को लेकर प्रार्थना की जाने लगी. साथ ही हवन-पूजा किए जा रहे है.
The post मुलायम सिंह के शीघ्र स्वस्थ होने के लिये पूर्व विधायक ने कराया ये विशेष कार्य appeared first on Yadav Manch.