मुलायम सिंह यादव की विरासत को लेकर, यादव परिवार से पहला अहम बयान
लखनऊ, समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद पहली बार मुलायम सिंह की विरासत को लेकर यादव परिवार से बड़ा बयान आया है।
मुलायम सिंह की विरासत को लेकर उनके छोटे बेटे प्रतीक यादव ने पहली प्रतिक्रिया दी है। प्रतीक यादव बुधवार को अस्थि विसर्जन में शामिल होने प्रयागराज पहुंचे। उन्होंने राजनीति में एंट्री और अखिलेश यादव को लेकर बड़ा बयान दिया है इस दौरान उन्होंने कहा कि नेताजी की सियासी विरासत को अखिलेश भैया ही संभालेंगे।
इस बुरी स्थिति मे कैसे पहुंचा देश का सबसे बड़ा राजनैतिक परिवार…
प्रयागराज के संगम तट पर प्रतीक यादव ने कहा, “नेताजी के निधन से उनका व्यक्तिगत और पूरे समाज का बड़ा नुकसान हुआ हैं। नेताजी की सियासी विरासत को अखिलेश भैया ही संभालेंगे। प्रतीक यादव ने अपनी स्थिति को साफ करते हुये कहा कि वह पहले से ही दूसरे कामों में थे और खुद को उन्हीं कामों में व्यस्त रखेंगे। सियासत से उनका आगे भी कोई लेना देना नहीं रहेगा।” प्रतीक यादव का बड़े भाई अखिलेश यादव को लेकर दिया गया ये बयान यादव परिवार के लिये शुभ संकेत है।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को क्यों भाये मुलायम सिंह यादव, दी श्रद्धांजलि
The post मुलायम सिंह यादव की विरासत को लेकर, यादव परिवार से पहला अहम बयान appeared first on Yadav Manch.