पारसनाथ यादव Parasnath Yadav हुये बार एसोसिएशन के अध्यक्ष

लखनऊ,  एडवोकेट पारसनाथ यादव बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पद पर विजयी घोषित किये गये।
मऊ डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन मऊ में नई कार्यकारिणी हेतु  चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ।  बार एसोसिएशन की 23 सदस्यीय कार्यकारिणी के चुनाव के लिए बुधवार को कलेक्ट्रेट स्थित एसोसिएशन के पुस्तकालय भवन में मतदान हुआ। जिसमें अधिवक्ताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। 
 
मतगणना के बाद अध्यक्ष पद पर पारसनाथ यादव और महामंत्री पद पर संतोष कुमार श्रीवास्तव निर्वाचित घोषित किए गए। एल्डर कमेटी के चेयरमैन जवाहर लाल पांडेय की ओर से जारी सूचना के अनुसार , कुल 213 मतों के सापेक्ष 211 मत पड़े। जिसमें मतगणना के दरम्यान 1 मत को अवैध घोषित कर दिया गया। इस प्रकार कुल वैध 210 मतों में से अध्यक्ष पद हेतु पारसनाथ यादव को 105 तथा दिनेश राय को 104 मत प्राप्त हुए। जिसमें पारसनाथ यादव को 1 मत से अध्यक्ष घोषित किया गया।
 विजयी प्रत्याशियों को उनके समर्थकों ने फूलमालाओं से लाद दिया और मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया। मतदान को लेकर कलेक्ट्रेट परिसर में सुरक्षा का व्यापक बंदोबस्त थे। 

 

 

 

The post पारसनाथ यादव Parasnath Yadav हुये बार एसोसिएशन के अध्यक्ष appeared first on Yadav Manch.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button