मुलायम सिंह यादव के निधन की खबर सुनकर प्रशंसक ने की आत्महत्या

लखनऊ,   नेताजी मुलायम सिंह यादव की मौत की खबर सुनकर उनके एक प्रशंसक ने आत्महत्या कर ली। युवक की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

समाजवाद का महानायक पंचतत्व में विलीन, आम और खास ने भीगी आंखों से दी विदाई

सूत्रों के अनुसार,  राजेश कुमार यादव  इस्पात नगर में मजदूरी करता था। कल काम से वापस घर आते वक्त उसे मुलायम सिंह यादव के निधन की बात पता चली। इस पर वह परेशान हो गया । इसके बाद उसने यह कहते हुए कि जब मुलायम सिंह नहीं रहे तो हम जीकर क्या करेंगे। उसने पांडु नदी में छलांग लगा दी। 

जागृति यादव का कैसा रहा ब्रिटिश उच्चायुक्त पद पर काम करने का अनुभव ?

मृतक राजेश कुमार यादव के भाई अमर बहादुर यादव ने बताया कि बड़े भइया राजेश जी का नेताजी मुलायम सिंह यादव से बहुत लगाव था। उनके निधन की खबर सुनकर वह अवसाद में चले गए और आत्महत्या कर ली।राजेश यादव की मौत के बाद पत्नी रामरती और चार नाबालिग बेटियां ममता, ललिता, सरिता और आरूषी का हाल बेहाल है।

मुलायम सिंह ने यहां की थी अपनी अंतिम चुनावी जनसभा, क्या रहा रिजल्ट?

The post मुलायम सिंह यादव के निधन की खबर सुनकर प्रशंसक ने की आत्महत्या appeared first on Yadav Manch.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button