यादव बालीवुड स्टार की मूवी, 11 नवंबर को होगी रिलीज
मुंबई, 12 अक्टूबर , ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर 11 नवंबर को यादव बालीवुड स्टार की मूवी रिलीज होगी। यह फिल्म एक डार्क कॉमेडी है।
बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव की फिल्म ‘ मोनिका, ओ माई डार्लिंग’ ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर 11 नवंबर को रिलीज होगी।राजकुमार राव इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘ मोनिका, ओ माई डार्लिंग’ को लेकर चर्चा में हैं। उनकी यह फिल्म एक डार्क कॉमेडी है।वासन बाला द्वारा निर्देशित इस फिल्म में राजकुमार राव के अलावा हुमा कुरैशी और राधिका आप्टे भी प्रमुख भूमिकाओं में नजर आने वाली हैं। फिल्म ‘मोनिका, ओ माई डार्लिंग’ योगेश चंडेकर द्वारा लिखी गई है।
बताया जा रहा है कि फिल्म ‘मोनिका, ओ माई डार्लिंग’ कहानी रातों रात करोड़पति बनने की जुगाड़ में लगे एक युवक
की है ,जिसे कुछ साथी मिलते हैं और ये सब मिलकर एक ऐसे कत्ल की भूमिका बनाते हैं जिसका कोई सबूत बाकी न रहे।
माचिस शॉट्स द्वारा निर्मित, फिल्म ‘मोनिका, ओ माई डार्लिंग’ में राजकुमार राव, हुमा कुरैशी, राधिका आप्टे के अलावा सिकंदर खेर, भगवती पेरुमल, आकांक्षा रंजन कपूर, सुकांत गोयल, और जैन मैरी खान जैसे कलाकार नजर आने वाले हैं।’मोनिका, ओ माई डार्लिंग’ 11 नवंबर को ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।
दरअसल राजकुमार राव का असली नाम राज कुमार यादव था, लेकिन अपनी मां के अंक शास्त्र सुझाव के आधार पर उन्होंने इसे बदल दिया। राजकुमार राव हरियाणा के गुड़गांव शहर के रहने वालें हैं। उनके पिता सत्य प्रकाश यादव हरियाणा के राजस्व विभाग में एक सरकारी कर्मचारी के रूप में काम करते थे और उनकी माँ, कमलेश यादव एक गृहिणी थीं। राजकुमार के अलावा उनके दो भाई बहन भी है। उनके भाई का नाम अमित यादव है एवं उनकी बहन का नाम मोनिका यादव है। राजकुमार अपने भाई बहनो से उम्र में सबसे छोटे है।
The post यादव बालीवुड स्टार की मूवी, 11 नवंबर को होगी रिलीज appeared first on Yadav Manch.