दिनेश यादव का यूपी PCS में चयन, यादव मंच ने दी बधाई
सुलतानपुर. उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने UP PCS 2021 का अंतिम परिणाम बुधवार शाम घोषित कर दिया है। जिसमें सुल्तानपुर के ही दिनेश यादव का भी चयन हुआ है। इस सफलता पर यादव मंच ने बधाई दी है।
दिनेश यादव जनपद सुल्तानपुर के लंभुआ ब्लॉक के अन्तर्गत रघुनाथपुर ग्राम सभा के नरसिंहपुर गांव के मूल निवासी हैं।
दिनेश यादव का पीसीएस में राजकीय प्रिन्सिपल के पद पर चयन हुआ है और उन्होंने जिले का नाम रोशन किया है।
मुलायम सिंह यादव के लिए आज सैफई में हुआ शांति पाठ
वर्तमान में , दिनेश यादव दिल्ली शिक्षा निदेशालय में संस्कृत विषय से प्रवक्ता पद पर कार्यरत हैं। इसके पहले प्राइमरी में अध्यापक, उसके बाद केंद्रीय विद्यालय राजस्थान और केंद्रीय विद्यालय झारखण्ड में भी उनका चयन हो चुका है। उन्होंने पीसीएस में साक्षात्कार दिए और 5वीं बार में सफ़लता मिली।
दिनेश यादव के घर के आठ सदस्य शिक्षा जगत से जुड़े है
गौरतलब है कि दिनेश यादव के घर के आठ सदस्य शिक्षा जगत से जुड़े है। इनके चाचा द्वारिका प्रसाद यादव महामंत्री बेसिक शिक्षा विभाग, जितेंद्र यादव (शिक्षक), रमेश यादव (रेलवे गार्ड), डॉ. राकेश राजन (गेस्ट लेक्चरर), नीलेश यादव (जीआईसी लेक्चरर), लोकेश यादव(संगठन मंत्री बेसिक शिक्षा विभाग) और एक अन्य परिवार की सदस्य बेसिक शिक्षा विभाग में कार्यरत हैं।
RSS प्रांत प्रचारक युद्धवीर यादव को मिली अहम जिम्मेदारी, भेजे गये यूपी
उनके चयन से क्षेत्र में खुशी की लहर है और लोगों का बधाइयां देने वालों का तांता लगा हुआ है। यादव मंच उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता है।
मुलायम सिंह यादव की विरासत को लेकर, यादव परिवार से पहला अहम बयान
The post दिनेश यादव का यूपी PCS में चयन, यादव मंच ने दी बधाई appeared first on Yadav Manch.