कम पैसा लगाकर शुरू कर सकतें हैं ये तुरंत इंनकम के बिज़नेस 

सामान्यतया ये देखा जाता है कि जब भी कोई बिजनेस करने के बारे में सोंचता है तो उसे ये लगता है कि लाखों करोड़ों रूपये के निवेश करने से ही बिजनेस शुरू हो सकता है। जबकि ये धारणा सही नही है। इसलिये आज हम आपको बता रहें हैं पहली बार बिज़नेस शुरू करने वाले लोगों के लिए कुछ कम लागत वाले बिज़नेस प्लान-

कम लागत वाले बिज़नेस प्लान में सबसे लोकप्रिय प्लान है खाने- पीने से संबंधित बिज़नेस का है। इसे स्ट्रीट फूड बिजनेस भी कह सकतें हैंं। यह बिजनेस लगातार पहले से ही बढ़ रहा है। बिजनेस शुरू करने की लागत है मात्र रू0 5000। इसतरह का बिजनेस उस स्थान पर शुरू किया जा सकता है , जहां लोगों का आना जाना रहता हो। इसके अलावा आन लाईन भी ये व्यापार किया जा सकता है। Swiggy, Zomato, और Ubereats जैसे फूड डिलीवरी फर्मों की मदद और सहयोग से फूड स्टार्ट-अप चलाये जा सकतें हैं।

कम लागत वाले बिजनेस प्लान में एक प्लान कृषि बिजनेस का है।  जिसकी शुरूआत आप फलों और सब्जियों की दैनिक खरीद और बिक्री से कर सकतें हैं। अपने शहर की थोक मंडियों से सुबह जाकर सब्जी और फल लाकर उसे कुछ मार्जिन के साथ बेचने का काम आजकल सभी बड़े शहरों में शुरू हो गया है। इसके लिये जरूरत है मार्केट में कम से कम एक 10 x10 वर्ग फुट की दुकान की। साथ ही एक डिजिटल वेईंग मशीन की जिससे नापतौल सहज और विश्वसनीय हो। आन लाईन भी इसकी बिक्री शुरू हो गई है। बिग बास्केट और Blinkit के आने के बाद, सब्जी और फलों की बिक्री में और तेजी आई है।

कम लागत वाले बिज़नेस आइडिया में से एक आकर्षक आइडिया फैशन एक्सेसरी और कपड़ों का बिज़नेस है जिसमें अधिक पहुंच के कारण अधिक इनकम अर्जित करने की अधिक क्षमता है। यह आइडिया विशेष रूप से युवा महिलाओं के फैशन डिजाइनर्स के लिए आदर्श विकल्प है जो फैशन के क्षेत्र में आवश्यक ज्ञान और अनुभव रखते हैं। मुंबई, दिल्ली जैसे शहरों की थोक मार्केट से रेडीमेड कपड़े लाकर आप अपने क्षेत्र में कुछ मार्जिन जोड़कर बड़े आसानी से बेंच सकतें हैं। आनलाईन सेल की भी अच्छी सुविधा है।

 

The post कम पैसा लगाकर शुरू कर सकतें हैं ये तुरंत इंनकम के बिज़नेस  appeared first on Yadav Manch.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button