बदमाशों के हौसले बुलंद, सरेआम छात्र राहुल यादव की गोली मारकर हत्या

लखनऊ, 22/10/22,  बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वह सरेआम छात्र राहुल यादव (Rahul Yadav) की गोली मारकर हत्या कर देतें हैं और फिर असलहा लहराते हुये आराम से निकल जातें हैं।

आजमगढ़ में शुक्रवार देर रात छात्र राहुल यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गईऔर बदमाश मौके से फरार हो गए। मृतक राहुल यादव  बीए का छात्र था । निजामाबाद थाना क्षेत्र के तोवां गांव निवासी गंगा यादव का 24 वर्षीय पुत्र राहुल यादव, घर पर ही रहकर  पढ़ाई कर रहा था। वह बाइक से देर रात सरायमीर बाजार में खरीदारी करने गया था। घर लौटते समय गांव के पास कुछ लोगों ने राहुल की गोली मारकर हत्या कर दी। गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो देखा कि युवक खून से लथपथ पड़ा था। लोगों ने पुलिस के सा‌‌थ एंबुलेंस को सूचना दी। जब तक एंबुलेंस मौके पर पहुंची, युवक की मौत हो चुकी थी।

मुलायम सिंह यादव की स्मृति में बनेगा ऑडिटोरियम, जानिये किस स्थान पर?

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गांव में सुरक्षा की दृष्टि से एसपी सिटी शैलेन्द्र लाल भारी पुलिस बल के साथ मुस्तैद हैं। इस घटना में दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।

दिनेश यादव का यूपी PCS में चयन, यादव मंच ने दी बधाई

मृतक के चाचा रूदल यादव ने देर रात ही निजामाबाद थाने में अपने तीन पट्‌टीदारों पर मुकदमा दर्ज कराया है। रूदल यादव ने सूबेदार यादव, हीरा यादव और मनोज यादव के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया है। एसपी सिटी शैलेन्द्र लाल का कहना है कि जल्द ही घटना में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

RSS प्रांत प्रचारक युद्धवीर यादव को मिली अहम जिम्मेदारी, भेजे गये यूपी

 

The post बदमाशों के हौसले बुलंद, सरेआम छात्र राहुल यादव की गोली मारकर हत्या appeared first on Yadav Manch.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button