लखनऊ में चला एंटी रोमियो अभियान, प्रबंधक महादेव यादव ने दिया ये संदेश

लखनऊ, यूपी सरकार एंटी रोमियो अभियान चला कर छेड़छाड़ करने वाले मनचलों पर शिकंजा कस रही है. इस अभियान के तहत जहां एक ओर एंटी रोमियो दस्ते की महिला सिपाही सादे कपड़ों में घूमकर भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर मनचलों की पहचान करके उन पर एक्शन लेती हैं, वहीं दूसरी ओर  एन्टी रोमियो स्क्वाड की महिला  अफसर और सिपाही कालेजों मे जाकर छात्राओं को जागरूक करने का भी कार्य कर रहीं हैं।

इसी क्रम में आज गोमती नगर में भी अभियान चलाया गया। उपनिरीक्षक दिव्या सिंह राठौर, उपनिरीक्षक कीर्ति यादव, कांस्टेबिल राशि रानी,  कांस्टेबिल  प्रतिभा ने टीडी गर्ल्स कालेज के प्रबंधक महादेव यादव  के सहयोग से विद्यालय की सैकड़ों बालिकाओं को मनचले युवकों से बचने व उनसे निपटने के तरीकों पर प्रभावी ढ़ग से सुझाव दिये। इसीके साथ महिला सशक्तिकरण के विभिन्न मुद्दों पर भी प्रकाश डाला। वहीं, 1090 तथा 112 डायल नंबर पर भी विस्तार से जानकारी साझा की।

प्रबंधक महादेव यादव ने बताया कि छात्राओं को जागरूक व सशक्त बनाने के लिये समय समय पर इस तरह के कार्यक्रम कालेज द्वारा आयोजित किये जातें हैं।

The post लखनऊ में चला एंटी रोमियो अभियान, प्रबंधक महादेव यादव ने दिया ये संदेश appeared first on Yadav Manch.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button