लालू यादव परिवार से एक और सदस्य की राजनीति में इन्ट्री?
नई दिल्ली, लालू प्रसाद यादव के परिवार से एक और सदस्य की राजनीति में इन्ट्री होगी? ये बात एक बार फिर चर्चा में आ गई है।
लालू प्रसाद यादव का परिवार अक्सर चर्चा में रहता है। वैसे तो राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव इलाज के लिए सिंगापुर में हैं, लेकिन पटना में लगे एक पोस्टर के कारण लालू परिवार एक बार फिर से सुर्खियों में है। इस पोस्टर के साथ यह कयासबाजी तेज हो गई है क्या लालू परिवार से एक और सदस्य की राजनीति में एंट्री होगी?
पटना में छठ पर्व की बधाई देते हुए पोस्टर लगाया गया है। इसमें बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तथा उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के साथ उनकी पत्नी राजश्री यादव की तस्वीर लगी है। पोस्टर के नीचे सरकार लिखा गया है। यह पोस्टर आरजेडी समर्थक और पूर्व मुखिया भाई धर्मेन्द्र ने कुर्जी मोड़ के पास लगाया है। उनका कहना है कि जैसे राबड़ी देवी ने बिहार के मुख्यमंत्री का पद संभाला था, वैसे ही एक दिन राजश्री यादव जनता की सेवा करेंगी। ऐसा नहीं है कि लालू यादव की छोटी बहू राजश्री यादव की पोस्टर पटना की सड़कों पर पहली बार लगाई गई हो। इससे पहले रामनवमी पर्व के दौरान भी आरजेडी नेता अनिल सम्राट ने तेजस्वी और राजश्री का पोस्टर लगवाया था।
The post लालू यादव परिवार से एक और सदस्य की राजनीति में इन्ट्री? appeared first on Yadav Manch.