एशियन गोल्ड मेडल विजेता आकाश यादव का हुआ सम्मान, दिया ये खास संदेश
लखनऊ, एशियन गोल्ड मेडल विजेता आकाश यादव Akash Yadav का स्वागत एवं सम्मान किया गया। इस अवसर पर आकाश यादव ने विशेष कर युवाओं के लिये खास संदेश दिया।
कुवैत में आयोजित चौथे यूथ एशियन एथलेटिक्स प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक विजेता आकाश यादव ने 19.37 मीटर गोला फेंक विश्वस्तरीय प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक हासिल किया है। आकाश वर्तमान में स्पोर्ट्स इंस्टीट्यूट पुणे में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है।
आकाश ने इस उपलब्धि में अपने पिता आनंद यादव (भूतपूर्व एथलीट ) एवं कोच राकेश रावत का विशेष योगदान बताया । उन्होने कहा कि पहले दौर में पिछड़ने के बाद राष्ट्रीय अस्मिता का ख्याल आते ही जोश को दुगना किया और सफलता हासिल किया।
युवाओं के लिये खास संदेश देते हुये स्वर्ण पदक विजेता आकाश यादव ने कहा कि युवा अपनी ऊर्जा एकल खेल प्रतिस्पर्धाओं में लगाएं। युवा वर्ग नशे से दूर रहकर खेलकूद को प्राथमिकता के आधार पर अपने जीवन का लक्ष्य बनाएं।
गोल्ड मेडल विजेता आकाश यादव का स्वागत एवं सम्मान कार्यक्रम में, पूर्व एमएलसी विजय यादव ने कहा कि देश के युवाओं में खेल के प्रति रुझान बढ़ा है। गाजीपुर एथलेटिक के लिए यह पहला अवसर है। जब कोई एथलीट यूथ एशियन एथलेटिक्स प्रतियोगिता में गाजीपुर जिले के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक प्राप्त किया है।
गाजीपुर एथलेटिक्स संघ के कार्य वाहक सचिव डॉ. रूद्रपाल यादव ने बताया कि गाजीपुर एथलेटिक संघ के लिए यह पहला अवसर है। जब कोई एथलीट अंडर 18 यूथ एशियन एथलेटिक्स प्रतियोगिता में गाजीपुर जिले के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक प्राप्त किया किया है।
The post एशियन गोल्ड मेडल विजेता आकाश यादव का हुआ सम्मान, दिया ये खास संदेश appeared first on Yadav Manch.